मध्य प्रदेश की राजधानी के भोपाल नगर निगम द्वारा अरेरा कॉलोनी में Fabindia का शोरूम सील कर दिया गया। बताया गया है कि यह शोरूम रेजिडेंशियल प्लॉट पर बनाया गया था। लोगों ने इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए पूरी अरेरा कॉलोनी में ऐसी ही कार्रवाई करने की मांग की है।
Fabindia एक हाईप्रोफाइल और लग्जरी ब्रांड है और अरेरा कॉलोनी के e सेक्टर में लंबे समय से इसका शोरूम संचालित हो रहा है। आज नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा ने इसे सील कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह एक रेजिडेंशियल प्लॉट है जिस पर कमर्शियल एक्टिविटी नहीं चलाई जा सकती। इसलिए सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
यहां उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि नगर निगम की बिल्डिंग परमिशन शाखा में जिस जगह पर कार्यवाही की है वहां से 500 मीटर के रेडियस में 25 से ज्यादा रेजिडेंशियल प्लॉट पर कमर्शल एक्टिविटी संचालित हो रही है। लोगों का कहना है कि अरेरा कॉलोनी आधे से ज्यादा बाजार बन गई है। पूरी कॉलोनी में इस प्रकार की कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। यदि नगर निगम ऐसा नहीं करता है तो उसकी निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित होगा।