मध्य प्रदेश की 13 नगर पालिकाओं को 1-1 करोड़ का एक्स्ट्रा बजट- MP NEWS

मध्य प्रदेश राज्य की 13 नगर पालिकाओं को उनके निर्धारित आवंटित बजट के अलावा 1-1 करोड़ रुपए एक्स्ट्रा दिया जा रहा है। यह पैसा उनके क्षेत्र में स्थित लोकप्रिय पर्यटक स्थल के विकास के लिए दिया जा रहा है। 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि प्रमुख पर्यटन केंद्र वाले 13 नगरीय निकायों को पर्यटक सुविधाएँ बढ़ाने  तथा अधो-संरचना विकास के लिए एक-एक करोड़ रूपए का विशेष अनुदान स्वीकृत किया गया है। अनुदान तीन किस्तों में दिया जाएगा। प्रथम किश्त के रूप में प्रत्येक निकाय को 44 लाख रूपये मिलेंगे।

 मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि विशेष अनुदान नगरपालिक निगम बुरहानपुर, नगर पालिका परिषद मैहर, चंदेरी, पन्ना और नगर परिषद ओरछा, ओंकारेश्वर, अमरकंटक, चित्रकूट, साँची, खजुराहो, मांडू, महेश्वर तथा भेड़ाघाट को मिलेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !