किनोआ क्या है और इसके फायदे- What is Quinoa in Hindi and benefits

0
कीनुआ या किनोवा या किनोआ या क्विनोआ को सुपर फूड कहा जाता है। डाइटिशियंस और डॉक्टर बताते हैं कि इसके बहुत सारे फायदे होते हैं। दुनिया भर में लोग इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटा रहे हैं। इसका उपयोग तेजी से बढ़ता जा रहा है।

शाम के वक्त हल्का खाने के लिए सुपर फूड

शाम के वक्त हल्का खाना खाना हम सब पसंद करते हैं पर हमारे पास ऑप्शनस् काफी लिमिटेड होते हैं। कभी दलिया खा लिया, तो कभी खिचड़ी। ज्यादा फ्रूट्स शाम को खा नहीं सकते, दही शाम को खा नहीं सकते। ऐसे में ऑप्शंस काफी लिमिटेड हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं, एकदम नया टेस्टी और हेल्दी फूड, जिसका नाम है - किनोआ (Quinoa)। नाम थोड़ा दिक्कत वाला है 😅 पर खाने और बनाने में  काफी आसान है। यह एक ऐसा फूड है जिसे खाने के लिए आपकी डाइटिशियन भी आपको मना नहीं करेगी।

किनोआ क्या है- What is Quinoa in Hindi

वनस्पति विज्ञान की भाषा में इसे "झूठाअनाज" (Pseudocereal ;स्यूडोसीरियल) कहा जाता है, जोकि एमरन्थेसी (Amaranthaceae)  फैमिली का सदस्य है। जिसका पूरा नाम चीनोपोडियम किनोआ (Chenopodium quinao) है। यह एक वार्षिक शाकीय पौधा है, जिसके बीज मुख्य रूप से खाये जाते हैं। इन बीजों की विशेषता होती है कि इनमें प्रोटीन बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसके साथ ही इनमें डाइटरी फाइबर, विटामिन बी, डाइटरी मिनरल्स आदि बहुत अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। जो कि आपकी  हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

किनोआ को कैसे काम में ले सकते हैं - How does Quinoa Can be used 

 किनोआ सीड्स का उपयोग बिल्कुल चावल की ही तरह किनोआ खिचड़ी, मिक्स वेज किनोआ दलिया, पुलाव, उपमा आदि बनाने में किया जा सकता है। यदि  इसे भिगो  कर काम में लेंगे तो पकने में थोड़ा कम टाइम लेगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!