Small Business Ideas- 100 sqft की दुकान से 3 लाख रुपए महीना की कमाई

ज्यादा पैसा कमाने के लिए मेन मार्केट में प्राइम लोकेशन पर दुकान का होना जरूरी माना जाता है परंतु आपने देखा होगा, कई बार प्राइम लोकेशन की दुकान पर भीड़ नहीं होती जबकि उसके आसपास या पीछे वाली दुकान पर ज्यादा भीड़ होती है। 

याद रखिए पहली बार ग्राहक लोकेशन के हिसाब से आता है लेकिन दूसरी बार प्रोडक्ट की क्वालिटी, प्राइस और दुकानदार के व्यवहार के कारण होता है। ऐसा ग्राहक अकेला नहीं आता, अपने साथ कुछ और ग्राहकों को भी लाता है। आज अपन ऐसे ही बिजनेस के बारे में बात करेंगे जिसकी आइडिया में दम है। इनोवेटिव एवं यूनिक आईडिया के कारण आप की दुकान, दूसरों की तुलना में कई गुना ज्यादा मुनाफा कम आएगी। 

zero-waste products shop

यानी एक ऐसी दुकान जिस पर केवल वह प्रोडक्ट मिलते हैं जिनमें कोई कचरा नहीं निकलता। जिनके लिए किसी डस्टबिन की आवश्यकता नहीं होती और जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते। ऐसे प्रोडक्ट आजकल फैशन में हैं और काफी डिमांड है। आपकी क्रिएटिविटी के लिए एक छोटी सी लिस्ट पढ़िए:- 

zero-waste products list

  • शैंपू बार- यानी शैंपू प्लास्टिक के पाउच में नहीं होगा बल्कि BAR होता है। 
  • कंडीशनर बार- शैंपू की तरह यह भी प्लास्टिक के पाउच में नहीं होता। 
  • बंबू हेयर ब्रश- बांस की लकड़ी पर बना हुआ बालों का ब्रश। 
  • बंबू टूथब्रश- बांस की लकड़ी पर बना हुआ टूथब्रश। 
  • Cloth handkerchiefs- टिशू पेपर की जगह पतला कपड़ा हाथ पोंछने के लिए। 
  • एक दर्जन से ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट जिनमें प्लास्टिक नहीं होता। 
  • शेविंग करने के लिए Stainless-steel रेजर। 
  • प्लास्टिक फ्री टूथपेस्ट- जिस की पैकिंग प्लास्टिक की नहीं होती। 

कुल मिलाकर ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट हैं जो आपके किचन और बाथरूम को प्लास्टिक फ्री कर देंगे। आपको इन सब को कलेक्ट करना है और अपने शहर की सबसे यूनिक zero-waste products shop सजाना है। सोशल मीडिया का उपयोग तो करेंगे ही। जो ग्राहक आएगा प्रोडक्ट के साथ उसकी सेल्फी अपलोड करेंगे तो मुनाफा बढ़ता चला जाएगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !