MP NEWS- स्वास्थ्य कर्मचारियों की दो समस्याएं पदोन्नति और वेतन विसंगति

जबलपुर।
मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि स्वास्थ्य विभाग के MPW, ANM सुपरवाईजर, LHV, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट कंपाउंडर, मलेरिया निरीक्षकों और BEE पदोन्नति की लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। उपरोक्त सभी अपने मूलपद पर लगभग 20 वर्षों से कार्य कर रहे हैं और उन्हें एक भी पदोन्नति का लाभ आज दिनांक नहीं मिला है। 

कर्मचारी अपने मूलपद से ही सेवानिवृत्त हो रहे, जबकि पदोन्नति से शासन को किसी भी प्रकार का वित्तीय भार भी नहीं आयेगा, उन्हें सिर्फ उच्चपद का पदनाम ही मिल पायेगा। शासन द्वारा विगत दिनों पदोन्नति नीति भी जारी कर दी गई है, जिसमें अब पदोन्नति करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अन्य विभागों के कर्मचारियों से समकक्ष योग्यता रखने के बावजूद कम वेतन प्राप्त हो रहा है। 

वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की वेतन विसंगति का निराकरण लंबित है, और कोरोना योद्वाओं की 20 से 30 वर्ष की सेवा उपरांत पदोन्नति न होने से गहन रोष व्याप्त है और आर्थिक नुकसान हो रहा है। कोरोना योद्वाओं ने कोरोना काल में लगातार 24 घंटे अपनी सेवायें देकर जनहिताय कार्य किया है, परंतु शासन द्वारा उनकी सेवाओं को अनदेखा कर निराश किया जा रहा है। 

संघ के योगेन्द्र दुबे , अर्वेन्द्र राजपूत , अवधेष तिवारी अटल उपाध्याय , मुकेश सिंह , मंसूर बेग , आलोक अग्निहोत्री , ब्रजेश मिश्रा , दुर्गेश पाण्डेय , प्रमोद वर्मा , योगेन्द्र मिश्रा , शरद मिश्रा , मुकेश मिश्रा . आषुतोष तिवारी , शैलेन्द्र दुबे , अमित पटेल , मनोज सिंह , वीरेन्द्र चंदेल , एस पी बाथरे , प्रवीण वर्मा , सी एन शुक्ला , चूरामन गूजर , संदीप चौबे , तुषरेन्द्र सिंह , नीरज कौरव , निशांक तिवारी , नवीन यादव , परशुराम तिवारी , राकेश वर्मा , सतीश देशमुख , रमेश काम्बले , पंकज जायसवाल , प्रीतोष तारे , शेरसिंह , मनोज सिंह , अभिषेक वर्मा , वीरेन्द्र पटेल , रामकृष्ण तिवारी , रितुराज गुप्ता , अमित गौतम , अनिल दुबे , आदि ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि जल्द से जल्द कोरोना योद्वाओं की पदोन्नति की जाये। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !