MP NEWS- मंदसौर के यात्रियों से भरी बस का हिमाचल में एक्सीडेंट

मध्यप्रदेश के मंदसौर से पर्यटन एवं तीर्थ यात्रा पर गए मंदसौर के तीर्थ यात्रियों से भरी हुई एक बस हिमाचल प्रदेश के ऊना में पलट गई। बस में कुल 34 लोग सवार थे जिनमें से 23 लोग घायल हो गए। इनमें से 2 लोगों की स्थिति गंभीर बताई गई है जिसमें से एक 50 वर्षीय महिला गोपाली बाई शामिल है। 

हिमाचल प्रदेश से मिली खबर के अनुसार हादसा अंब उपमंडल के मुबारिकपुर के पास हुआ। यहां चिंतपूर्णी माता मंदिर के दर्शन करने के बाद लौट रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार हो गई। बस में कुल 34 लोग सवार थे, जोकि सभी मध्य प्रदेश के मंदसौर के रहने वाले हैं। जिनमें से 23 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अंब अस्पताल में पहुंचाया। यहां से 2 को ऊना रेफर कर दिया गया है।

मौके पर पहुंचे अंब थाना के एसएचओ ने कहा कि सूचना मिलने के बाद तुरंत सारा स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा। यहां हादसे के बाद लगे जाम को खुलवाया गया और घायलों को अंब अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अनियंत्रित होने से बस रोड पर पलटी, लेकिन फिर भी पूछताछ करेंगे और नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाएंगे।

हिमाचल एक्सीडेंट में घायल मंदसौर के लोगों के नाम

मिनाच निवासी सोहन बाई (51), शंभू लाल (50), उदय राम (50), उदयपुरा निवासी राम नारायण (55), छोटी सदारी निवासी निर्मला देवी (48), नमनखेड़ी किरण (22) पत्नी, गरियाखेड़ा निवासी शारदा (50), उदयपुरा निवासी घीसलां धाकड़ (66), नीमज निवासी लेरी बाई (70), गुज्जबिला सविता (35), उदयपुर निवासी नर्सिंग (35), मंदसौर निवासी कला चौहान (56), गलियारा निवासी परमानंद (40), उदयपुरा निवासी नव सिंह (50), उदयपुरा निवासी प्रेम बाई (40), मधुपुरा निवासी शंभर लाल (50)​, गंगा बाई (51), पूजा (24), मोतीपुरा निवासी मंगी बाई (60), मंदसौर निवासी कृष्णा बाई (45), जमना बाई (40), उदयपुरा निवासी कंगा बाई (51) व नीमज निवासी हरीश (12) घायलों में ​​​​​शामिल हैं।

वहीं बस में सवार महिला गटू बाई ने कहा कि वह सभी 18 अगस्त को घर से विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए निकले थे। शुक्रवार को वह चिंतपूर्णी पहुंच थे। यहां से माथा टेकने के बाद कुरुक्षेत्र जा रहे थे कि रास्ते में बस पलट गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!