MP NEWS- मंत्रियों की लिस्ट, 15 अगस्त को कौन कहां ध्वजारोहण करेगा

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्यप्रदेश में दिनांक 15 अगस्त 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सभी जिलों में बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी तैयारियों की समीक्षा कर ली है। मंत्री एवं प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। कौन किस जिले में परेड की सलामी लेगा और ध्वजारोहण करेगा। 

मध्यप्रदेश में ध्वजारोहण के लिए मंत्रिमंडल की लिस्ट

  1. भोपाल-सीएम शिवराज सिंह चौहान 
  2. इंदौर-नरोत्तम मिश्रा 
  3. जबलपुर-गोपाल भार्गव 
  4. ग्वालियर-तुलसी राम सिलावट 
  5. उज्जैन-जगदीश देवड़ा
  6. मंडला-बिसाहूलाल सिंह
  7. नरसिंहपुर-विजय शाह
  8. देवास-यशोधरा राजे सिंधिया
  9. सागर-भूपेंद्र सिंह
  10. अनूपपुर-मीना सिंह मांडवे
  11. छिंदवाड़ा-कमल पटेल 
  12. दमोह-गोविंद सिंह राजपूत
  13. सिंगरौली-बृजेंद्र प्रताप सिंह 
  14. विदिशा-विश्वास सारंग 
  15. सीहोर-प्रभु राम चौधरी
  16. शिवपुरी-महेंद्र सिंह सिसोदिया
  17. गुना-प्रद्युम्न सिंह तोमर
  18. छतरपुर-ओमप्रकाश सकलेचा
  19. खंडवा-उषा ठाकुर
  20. रायसेन-अरविंद सिंह भदोरिया
  21. राजगढ़-मोहन यादव
  22. बड़वानी-हरदीप सिंह डंग
  23. मंदसौर-राजवर्धन सिंह दत्तीगांव
  24. मुरैना-भारत सिंह कुशवाह
  25. झाबुआ-इंदर सिंह परमार
  26. शहडोल-रामखेलावन पटेल
  27. पन्ना-रामकिशोर कावरे
  28. शाजापुर-बृजेंद्र सिंह यादव
  29. दतिया-सुरेश धाकड़ 
  30. रतलाम-ओपी एस भदौरिया

इस लिस्ट में सभी प्रभारी मंत्रियों को उनके परिवार वाले जिले में ध्वजारोहण के लिए भेजा जा रहा है। मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने गृह जिले सागर में ध्वजारोहण करेंगे क्योंकि उनके प्रभार वाले जिले भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परेड की सलामी लेंगे और ध्वजारोहण करेंगे। जिन जिलों के नाम लिस्ट में नहीं है वहां कौन ध्वजारोहण करेगा, इसका सर्कुलर बाद में जारी होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!