JABALPUR NEWS- पेंशन कार्यालय के खिलाफ कर्मचारी संघ का प्रदर्शन

जबलपुर
। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि संभागीय पेंशन कार्यालय में व्याप्त अनियमिततायें, भ्रष्टाचार मनमाने ढंग से कार्य करना आदि गंभीर शिकायतों को लेकर संभागीय आयुक्त के नाम से उपायुक्त (राजस्व) श्रीमती कविता बटाला को एक ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में सेवानिवृत्त बीएमओ डॉ राकेश खरे के पेशन का उदाहरण देते हुए बताया गया की वह गंभीर रूप से बीमार हैं तथा उनके पेंशन प्रकरण में बार-बार आपत्ति दर्ज करते हुए प्रकरण लंबित रख उन्हें मानसिक एवं आर्थिक रूप प्रताडित किया जा रहा है। पेंशन कार्यालय में यह तो एक उदाहरण मात्र है ऐसे सैंकडों पेंशनर रोज अपने प्रकरण का निराकरण कराने कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं तथा त्रस्त होकर दलालों के चक्कर में फंस कर हजारों रूपये दलाली देने मजबूर हो रहे हैं। 

संघ ने ज्ञापन में संभागायुक्त महोदय से मांग की है कि पेंशन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दलाली को समाप्त कराया जावे तथा सेवा निवृत्त लोक सेवक के पेंशन प्रकरण का निराकरण एक निश्चित समयावधि में काराया जाये ताकि सेवा निवृत्त पेंशनर को दलाली प्रथा से मुक्ति मिल सके। 

इस अवसर पर संघ के योगेन्द्र दुबे, राम दुबे, अटल उपाध्याय, संजय यादव, यूएस करौसिया, आलोक अग्निहोत्री , मुकेश सिंह , मन्सूर बेग , रजनीश पाण्डे , नरेन्द्र दुबे , बृजेश मिश्रा वीरेन्द्र चन्देल एस.पी. बाथरे , चूरामन गुर्जर , योगेश कपूर , पंकज जायसवाल , अरविन्द पाठक , मयंक जैन , तुषेन्द्र सिंह , सतीश देशमुख , अंकित चौरसिया , नीरज कौरव , श्यामनारायण तिवारी , महेश कोरी , आन्नद रैकवार , गणेश उपाध्याय , संतोष तिवारी , नितिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!