DAVV INDORE NEWS- एमटेक, एम फार्मा और ME एडमिशन काउंसलिंग

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर की ओर से MTech (CS) / MTech (IA&SE) / MTech(NM&IS) / MTech(Executive) CS में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। इन Courses में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की तारीख दिनांक 10 अगस्त 2022 दिन, बुधवार को सुबह 11:30 बजे से आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि यदि कैंडिडेट का एडमिशन हो जाता है तो उसे ₹10000 का डिमांड ड्राफ्ट, राजिस्ट्रार, सेल्फ फाइनेंस कंप्यूटर साइंस को सबमिट करना होगा। एडमिटेड कैंडिडेट को एक सप्ताह के अंदर यानी दिनाँक 17 अगस्त 2022 तक अपनी बाकी की फीस भी जमा करनी होगी। 

Revised ME / MTech Admission Notice 

इसके साथ ही ME/MTech/MPharma(Full Time) / ME(Part Time) / MTech(Executive) प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके लिए एडमिशन फॉर्म सबमिट करने की फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 20 अगस्त 2022 है. ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए
https://davv.mponline.gov.in  पर विजिट करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!