Swami Vivekanand Group of Institutions, Indore के एक स्टूडेंट पर IDA मल्टी के पास तीन हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। स्टूडेंट का नाम मनोज करोल उम्र 19 वर्ष बताई गई है वह इंजीनियरिंग फाइनल ईयर का स्टूडेंट है।
TI संजय शुक्ला के मुताबिक, एरोड्रम इलाके में रहने वाला मनोज करोल (19) इंजीनियरिंग स्टूडेंट है। शनिवार देर शाम वह, दोस्त कमल शाह के साथ पैदल घर जा रहा था तभी 3 हमलावरों ने उसे झगड़ा करना शुरू कर दिया और उसका मोबाइल छीन लिया। हमला शुरू होते ही उसका दोस्त कमल मौके से भाग गया।
नशे में धुत बदमाशों ने मनोज पर चाकू से तीन वार कर दिए। उसके पैर, जांघ और सीने में चोट आई। लहूलुहान मनोज को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है परंतु हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।