INDORE NEWS- हेरिटेज ट्रेन धारा 144 के बाद भी नेचर लवर्स से भरी रही

इंदौर।
 यात्रियों को महू की वादियों में घुमाने के लिए शुरू की गई इंदौर रेलवे की हेरिटेज ट्रेन रविवार को यात्रियों से पूरी तरह भरी रही। जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाने के बाद यात्रियों को स्टेशन पर उतर कर कहीं जाने पर पांबदी लगाई गई है। यहां पर गार्ड अनाउंस कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की घटना न हो।

रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन जो यात्रियों को महू से कालाकुंड, पातालपानी की वादियों का सफर करवाती है, हमने 10 जुलाई से शुरू की है। इसे लेकर पर्यटकों में काफी उत्साह है इसमें लगातार अतिरिक्त कोच लगाना पड़ रहा है। 

अगले कुछ दिन तक इसमें अच्छी बुकिंग है। बारिश से लोगों में उत्साह बढ़ गया है। जिले में बीते दिनों हुई बारिश के बाद धारा 144 लगाई गई है। इसका पालन किया जाएगा। यात्रियों को 40 मिनट के स्टाप के दौरान कहीं जाने की अनुमति नहीं होगी। वे स्टेशन पर ही घूम सकेंगे। टीटी को इस संबध में सूचना दी गई है। वहीं गार्ड भी लगातार अनाउंस कर लोगों को सूचना देते रहेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!