भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय द्वारा प्रीतम लोधी को भोपाल तलब किया गया है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा नेता प्रीतम लोधी, सभी कथावाचक व्यक्तियों को चरित्रहीन एवं लालची बता रहा था। इस वीडियो के बाद भाजपा में ब्राह्मण समाज के नेता लामबंद हो गए।
मध्यप्रदेश में अब ब्राह्मण समाज के लोगों ने इस तरह के मामलों में एकजुटता का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। सिंगरौली नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर ब्राह्मण समाज ने मूलभूत मुद्दों पर अपनी एकता प्रदर्शित की थी। भाजपा नेता प्रीतम लोधी के मामले में भी कुछ इसी प्रकार की एकजुटता का प्रदर्शन किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रीतम लोधी कथावाचन करने वाले लोगों को ब्राह्मण बताते हुए (सभी कथावाचक जाति से ब्राह्मण नहीं होते) उन्हें चरित्रहीन एवं लालची बता रहा है। ब्राह्मणों के प्रति दुर्भावना से ग्रस्त प्रीतम लोधी अपने भाषण के दौरान इतना अधिक पथभ्रष्ट हो गया था कि आयोजकों ने उसका भाषण रोकने के लिए, माइक बंद कर दिया था।
इसी मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने प्रीतम लोधी को भोपाल तलब किया है।