BHOPAL NEWS- 10 दिन बाद फिर से तालाब में तैरने लगेगी क्रूज लेक प्रिंसेस

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण भोपाल के तालाब की शान क्रूज लेक प्रिंसेस बोट क्षतिग्रस्त हो गई थी लेकिन अच्छी खबर यह है कि उसकी मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। इंजीनियर का कहना है कि 10 दिन बाद  क्रूज लेक प्रिंसेस फिर से भोपाल के तालाब में तैरती हुई दिखाई देगी। 

गुरुवार को कोच्चि और हैदराबाद की टीम ने डेढ़ घंटे पानी के अंदर स्कूबा डाइविंग करवा कर क्रूज की जांच कराई। इस में पाया कि क्रूज सामने से तो ठीक है, लेकिन पीछे से पूरी तरह से डूबा है, जिसे बड़े बलून और लकड़ी के बड़े लट्ठों की मदद से ऊपर उठाया जाएगा। इसके बाद क्रेन और ट्रैक्टर की मदद से बोट क्लब के प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। 

हैदराबाद बोट बिल्डर्स के मरीन इंजीनियर फजल खान का कहना है कि क्रूज लेक प्रिंसेस को 10 दिन में नए इंटीरियर के साथ फिर बड़ी झील में उतार देंगे। उन्होंने बताया कि यह क्रूज सामान्य तौर पर शांत झीलों के लिए डिजाइन किया गया है। मौसम खराब होने से पहले ही से सुरक्षित किया जाना चाहिए था।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!