जयपुर। प्रतिष्ठित समाचार पत्र दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘प्राइड ऑफ राजस्थान’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के पत्रकारों से कहा कि आप तथ्यों के साथ आलोचना कीजिए, हम व्यवस्था में सुधार करेंगे।
आलोचना से सुधार करने में मिलती है मदद
गहलोत ने कहा- अब पुराने वाला राजस्थान नहीं रहा है। प्रीमियर एजुकेशन इंस्टीट्यूट राजस्थान आ रहे हैं। तीन साल में 211 बालिका कॉलेज खोल दिए। पत्रकारिता में भी कई बदलाव आए हैं। उन्होंने कहा कि तथ्यों के साथ आलोचना होती है तो उससे सरकार को सुधार करने में मदद मिलती है।
कई बार हम शिकायत करते हैं कि मीडिया दबाव में है। आजकल सीबीआई, ईडी के छापे पड़ रहे हैं। सीजेआई को कहना पड़ा कि टीवी चैनल्स किस तरह का बिहैव कर रहे हैं। मीडिया की भूमिका से कोई इनकार नहीं कर सकता।