MPHC NEWS- सिविल जज जूनियर डिविजन एंट्री लेवल Exam-2021 संशोधन सूचना

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, जबलपुर के एग्जामिनेशन सेल ने पत्र क्रमांक 77 द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर, नोटिफिकेशन नंबर 66/Exam/2021, जबलपुर दिनांक 9 जून 2022 के संबंध में SC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी किए हैं।

गौरतलब है कि SC कैटेगरी के ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स जो कि 82 हैं प्राप्त किये हैं, वे मेन रिटन एग्जामिनेशन (Civil Judge Junior Level)-2021 में एपियर होने की पात्रता रखते हैं। इसके लिए 05 उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया है। जिन्हें अपने एप्लीकेशन फॉर्म फिल करके, सेल्फ अटेस्टेड डाक्यूमेंट्स की कॉपी दिनांक 16 अगस्त 2022  को या उससे पहले Examination Cell administrative Building, Madhya Pradesh High Court, Jabalpur (MP) Pin code 482001 पते पर भेजना है।

इसके अतिरिक्त इस परीक्षा के लिए Main Written Examination जो कि दिनांक 6 और 7 अगस्त 2022 को श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ,नियर आईटीआई, माधोताल, जबलपुर में आयोजित होना था उसकी तिथि परिवर्तित कर दी गई। अब यह परीक्षा दिनांक 27 और 28 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा में दोनों ही दिन 2- 2 पेपर आयोजित किए जाएंगे। सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक (फर्स्ट पेपर) एवं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक (सेकंड पेपर) आयोजित किया जाएगा।

सनद रहे है कि मैन एग्जामिनेशन के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी फीस सबमिट नहीं की जाएगी। एग्जाम डेट के 7 दिन पहले Candidates को उनके एडमिट कार्ड, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे एवं परीक्षा से संबंधित सभी निर्देश भी जारी कर दिए जाएंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!