MP NEWS- भाजपा के राज में सरकारी नौकरी की इच्छा छोड़ देनी चाहिए: कमलनाथ

भोपाल
। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सीएम कैंडिडेट कमलनाथ ने आज जारी किए अपने बयान में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राज नौजवानों को सरकारी नौकरी की इच्छा छोड़ देनी चाहिए।

कमलनाथ ने अपने बयान में लिखा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस हफ्ते संसद के पटल पर जो आंकड़े रखे हैं, उससे साफ पता चलता है कि भाजपा सरकार में देश में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा अब नौजवानों को छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल में 22 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किए लेकिन इनमें से मुश्किल से 7.22 लाख लोगों का ही चयन नौकरी के लिए हो पाया।

प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री नरेंद्र मोदी ने देश के नौजवानों से वादा किया था कि वह हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे। लेकिन यह सरकारी आंकड़े बताते हैं कि वह हर साल एक लाख नौकरियां भी नहीं दे सके। यह देश के नौजवानों के भविष्य के साथ धोखा है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !