MP NEWS- डॉक्टरों से मिशन और मैनेजमेंट का काम छीना, अब सिर्फ इलाज करेंगे, आदेश जारी

ग्वालियर।
मध्यप्रदेश में प्रशासनिक कार्य में लगे विशेषज्ञ डॉक्टरों और पीजी चिकित्सा अधिकारियों को अब मरीजों का इलाज करना होगा। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश निकाला है कि ऐसे डॉक्टरों से कार्यालयों व स्वास्थ्य प्रोग्रामों का जिम्मा ले लिया जाए। 

दरअसल कुछ दिनों पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर दौरे पर गए थे। वहां जिला अस्पताल में एक ही एमडी मेडिसिन डॉक्टर काम कर रहा था। जानकारी ली गई तो पता चला कि एक एमडी मेडिसिन वहां लेप्रोसी ऑफिसर है और दूसरा एमडी मेडिसिन ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) प्रोग्राम देख रहे हैं। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा है। इसी के बाद उक्त आदेश निकला। कार्यालयीन काम में लगे सबसे ज्यादा डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग और नेशनल हेल्थ मिशन में हैं। यह संख्या 30 से 40 के बीच है। जिलों और संभागों में भी कई डॉक्टर बाबूगीरी में लगे हैं।

CMHO व सिविल सर्जन को जारी आदेश के मुताबिक दफ्तरों में काम कर रहे और प्रशासकीय पदों का जिम्मा संभाल रहे विशेषज्ञ, प्रभारी विशेषज्ञ, पीजी चिकित्सा अधिकारियों को अस्पतालों में पदस्थ किया जाए। आदेश में लिखा है कि इन कार्यक्रमों का जिम्मा ऐसे नियमित चिकित्सा अधिकारियों को सौंपा जाए जो पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट का काम जानते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!