MP NEWS- जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लोकायुक्त का छापा, क्लर्क गिरफ्तार

ग्वालियर
। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए प्राइवेट स्कूल की मान्यता वाली फाइल को आगे बढ़ाने के बदले रिश्वत ले रहे क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया। 
लोकायुक्त पुलिस द्वारा बताया गया कि भिंड जिले के चरथर गांव निवासी युदनाथ सिंह तोमर द्वारा शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल संचालक है। मान्यता के नाम पर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय द्वारा ₹12000 रिश्वत की मांग की गई थी। वह अपनी तरफ से रिश्वत की एक किस्त दे चुका था परंतु फिर भी उसकी फाइल को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा था। उल्टा उसकी मान्यता निरस्त कर दी गई। 

क्लर्क रामेंद्र सिंह कुशवाह ने फाइल को आगे बढ़ाने के बदले ₹5000 की रिश्वत की मांग की। लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत की पुष्टि कराई गई। प्राथमिक तौर पर शिकायत सही पाए जाने पर छापामार कार्रवाई की योजना बनाई गई और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिंड में छापामार कार्रवाई करते हुए क्लर्क रामेंद्र सिंह कुशवाहा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!