उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी के खिलाफ क्रिएटिव प्रोड्यूसर ने 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में बड़नगर पुलिस थाने में शिकायत की है। पूरा मामला बड़नगर में हुई 'होली काउ' फिल्म शूटिंग से जुड़ा हुआ है।
उज्जैन में ऋषि नगर के रहने वाले रुद्राक्ष फिल्म और मल्टी मीडिया के प्रॉपराइटर सुनील गढ़वाल ने बताया कि मुंबई निवासी बहन मंजू गढ़वाल के जरिए से आलिया से मुलाकात हुई थी। उन्होंने फिल्म बनाने की प्लानिंग बताई। हमारी बात आगे बढ़ी और 2019 में फरवरी और मार्च के बीच बड़नगर में फिल्म की शूटिंग शुरू की गई।
20 दिन तक फिल्म की शूटिंग चलने के बाद 53 लाख रुपए खर्च होने के बाद जब आलिया से राशि लौटाने की मांग की गई तो उन्होंने 22 लाख रुपए लौटा दिए, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी 31 लाख रुपए अब तक नहीं लौटाए।