JABALPUR NEWS- पंचायत चुनाव में जीत पर आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो वायरल

जबलपुर
। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर एवं आसपास के इलाकों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आपत्तिजनक नारेबाजी सुनाई दे रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो जबलपुर के नजदीक कटनी जिले का है। यहां एक प्रत्याशी के जीतने के बाद उसके समर्थकों द्वारा आपत्तिजनक नारेबाजी की गई। 

बताया जा रहा है कि सरपंच के पद पर एक महिला प्रत्याशी के जीतने के बाद उसके घर के बाहर नारेबाजी की जा रही थी। इसी दौरान कुछ आपत्तिजनक नारे लगाए गए। नारेबाजी की शुरुआत किसी एक व्यक्ति ने की और फिर पूरी भीड़ उसके साथ आपत्तिजनक नारा लगाने लगी। सभी चाहते हैं कि इस वीडियो की जांच होनी चाहिए। स्पष्ट होना जरूरी है कि क्या सचमुच यह वीडियो कटनी जिले का है। 

इससे पहले कि यह वीडियो आम नागरिकों तक पहुंचे और शरारती तत्व इस वीडियो का दुरुपयोग कर पाए, सरकार को बड़ी ही संवेदनशीलता के साथ इस पूरे मामले का खुलासा कर देना चाहिए। उम्मीद की जा रही है कि आज गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इस मामले में जरूर बयान देंगे। यह भी संभव है कि चुनाव जीतने वाले जनप्रतिनिधि और उनके परिवार के लोग गिरफ्तार कर लिए जाएं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !