भोपाल।रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए फस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रक्षाबंधन के लिए भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा और अगरतला के लिए 14 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। त्योहारों को देखते हुए साप्ताहिक ट्रेन चलेंगी।
ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 4 अगस्त से 29 सितंबर तक हर गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे से तथा गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 7 अगस्त से 2 अक्टूबर तक हर रविवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर 3 बजे से,
गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त से 19 अगस्त तक हर शुक्रवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से तथा गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 अगस्त से 20 अगस्त तक शनिवार को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से
गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 7 अगस्त एवं 14 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे से तथा गाड़ी संख्या 02180 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 अगस्त एवं 15 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से
गाड़ी संख्या 02184 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अगस्त एवं 16 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से तथा गाड़ी संख्या 02183 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त एवं 17 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से
गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे से तथा गाड़ी संख्या 02178 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से