भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस आरक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर, पैरा मिलिट्री फोर्सेज और इंडियन आर्मी में अग्निवीर भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग शुरु हो गई है। कैंडीडेट्स डायरेक्ट टीटी नगर स्टेडियम में संपर्क करके एडमिशन ले सकते हैं।
खेल और युवा कल्याण विभाग के भोपाल टी.टी. नगर स्टेडियम में पुलिस आरक्षक, सब इंस्पेक्टर, आर्मी के लिए अग्निवीर और पैरामिलिट्री फोर्स की भर्ती शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। यह प्रशिक्षण फोर्स की शारीरिक परीक्षा के लिए निर्धारित विधाओं दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक आदि का प्रशिक्षण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों के माध्यम से संचालित हो रहा है।
इस प्रशिक्षण के जरिए भी कई प्रतियोगी पुलिस और आर्मी में चयनित होते रहे हैं। भर्ती प्रशिक्षण में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार टी.टी. नगर स्टेडियम के कार्यालय से सदस्यता फॉर्म प्राप्त कर निर्धारित शुल्क के साथ जमा कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।