छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा और महाराष्ट्र बॉर्डर पर जंगल के पास स्थित पुराने गिट्टी खदान में शनिवार की सुबह गौरव नाम के युवक की लाश मिली, लाश पानी मे तैरती दिखाई देने से लोगो मे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही SDOP रोहित लखारे सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर पुलिस टीम को युवक की हत्या करने में उपयोग में शराब की बोतलें, रस्सी बरामद हुई हैं जब लाश को पानी से बहार निकाला तो मृतक का आधे सिर का मुंडन किया था वही गला रेंता हुआ था वही मृतक को रस्सियों से बांधकर पानी मे फेंका गया था।
मृतक के हाथ पर लिखा हैं गौरव, मृतक कौन हैं और वह कहां का निवासी है और उसकी हत्या कौनसे कारणों से हुई इसका खुलासा शनिवार की शाम तक नही हुआ हैं लेकिन के दोनों हाथों पर गौरव नाम लिखा हैं जो हिंदी और इंग्लिश में दर्ज हैं।