BHOPAL NEWS- रेलवे ट्रैक को सुंदर बनाने की तैयारी शुरू, किनारे सजेगी हरियाली

NEWS ROOM
भोपाल।
राजधानी भोपाल में रेलवे ट्रैक के किनारे हरियाली बढ़ेगी। भोपाल रेल मंडल ट्रैक के किनारे नीम, शीशम, पीपल और गुलमोहर जैसी प्रजाति के पौधे लगाएगा। इसकी शुरुआत 30 जुलाई से होगी। इस दिन व विशेष अभियान चलाकर 70 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। 

ये पांच से आठ वर्ष में पेड़ का आकार ले लेंगे। इस तरह ट्रैक के किनारे हरियाली बढ़ जाएगी, जो ट्रेन से गुजरने वाले यात्रियों को सुकून महसूस कराएगी। भोपाल रेल मंडल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए यह कदम उठाया है। रेलवे ने पौधे लगाने के लिए ऐसे रेलवे ट्रैक को चुना है जिस पर निकट भविष्य में रेल लाइनों के विस्तार की योजना नहीं है। 70 हजार में से 25 प्रतिशत पौधे रेल कालोनियों व दफ्तरों के आसपास खाली जमीन पर भी लगाए जाएंगे।

मंडल में हरियाली बढ़ाने पर तत्कालीन डीआरएम उदय बोरवणकर के रहते विशेष प्रयास हुए थे। तब मंडल में खाली जमीन को चिन्हित किया था और बड़े स्तर पर पौधे लगाए थे। ये पेड़ बन चुके हैं। तब रेलवे ट्रैक पर फाटकों के आसपास भी हरियाली बढ़ाने के प्रयास किए थे। इनमें महिला, पुरूष रेलकर्मियों ने आगे आकर हिस्सा हिया था। ये नर्सरी मंडल के भोपाल, इटारसी, गुना, बीना स्टेशन के आसपास विकसित की है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!