BHOPAL NEWS- ट्रैफिक डायवर्ट, 17 दिन इन रास्तों का उपयोग करें

भोपाल।
राजधानी भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र मे गायत्री मंदिर से डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप से मानसरोवर कॉम्पलेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक फ्लाय ओव्हर का निर्माण में गर्डर लॉचिंग होना है। इसके चलते होटल ज्वेल पैलेस, जिओ मार्ट के सामने से लेकर होटल पधारो सा तक गर्डर लॉचिंग का कार्य किया जाना है। सुरिक्षत ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए 23 जुलाई से 8 अगस्त तक कुल 17 दिन रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ट्रैफिक परवर्तित मर्ग से चलेगा। जो इस प्रकार है।

सभी प्रकार के वाहन प्रगति पेट्रोल पंप से गणेश मंदिर तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 पर जाने के लिए मानसरोवर तिराहा होकर एवं गणेश मंदिर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म-1 की ओर सर्विस मार्ग से जा सकेंगे। सर्विस मार्ग़ से गणेश मंदिर एवं मानसरोवर तिराहा, एवं 7 नंबर होते हुए बोर्ड ऑफिस चैराहा की ओर जा सकेंगे। बोर्ड ऑफिस चौराहा से वीर सावरकर सेतु होकर होशंगाबाद रोड की ओर आने एवं जाने वाला आम यातायात प्रगति चौराहा, पारूल अस्पताल, सरोजनी नायडु कन्या स्कूल, 7 नंबर चोराहा, ओल्ड केम्पीयन क्रिकेट ग्राउंड होकर नर्मदा ट्रामा अस्पताल से आ-जा सकेगा।

वीर सावरकर सेतु से बोर्ड ऑफिस की ओर जाने वाला आम यातायात वीर सावरकर सेतु, गणेश मंदिर, साढे दस नंबर चौराहा, 10 नंबर मार्केट तिराहा, नेशनल अस्पताल तिराहा, ओल्ड कैम्पियन तिराहा होते हुए 7 नंबर चैराहा, सरोजनी नायडु कन्या स्कूल, पारूल अस्पताल से प्रगति चैराहा व बोर्ड ऑफिस की और आ-जा सकेगा। बोर्ड ऑफिस चौराहा से प्रगति चैराहा, मानसरोवर तिराहा, वीर सावरकर पुल होते हुए होशंगाबाद रोड पर जाने के लिए ज्योति चौराहा, चेतक ब्रिज, आईएसबीटी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!