BHOPAL NEWS- 06 दिनों का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी, मेट्रो का काम चल रहा है

भोपाल
। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों मेट्रो का काम चल रहा है जिसके कारण 8 जुलाई तक कुछ मार्गों का ट्रैफिक डाइवर्ट रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने 06 दिनों का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है।

गौरतलब है कि प्रगति पेट्रोल पंप से मानसरोवर की ओर जाने वाले सभी वाहन एक तरफ से मार्ग का इस्तेमाल कर जा सकेंगे जबकि।मानसरोवर से प्रगति पेट्रोल पंप की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। सभी वाहन जिन्हें मानसरोवर से प्रगति पेट्रोल पंप व बोर्ड ऑफिस चौराहे की ओर आना है वो मानसरोवर से 07 नंबर मार्केट चौराहा, सरोजनी नायडू, कन्या स्कूल तिराह, पारुल अस्पताल होकर प्रगति पेट्रोल पंप चौराहा एवं बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर आ सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रगति पेट्रोल पंप के पास गर्डर लॉन्चिंग होना है । इसी कारण ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर ट्रैफिक पुलिस से हेल्प लाइन नंबर 0755-2677340,2443850 पर संपर्क किया जा सकता है। 
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !