BHOPAL-NAGPUR नेशनल हाईवे बंद, सड़क के ऊपर बाढ़ का पानी

भोपाल। भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 69 पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण शाहपुर में माचना नदी पुल के ऊपर से बह रही है। नदी के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लग गई है। 

बाढ़, जलभराव आपदा के लिए हेल्पलाइन नंबर 

मध्यप्रदेश शासन की ओर से सार्वजनिक सूचना जारी की गई है कि यदि किसी भी नागरिक को आपदा या हादसा दिखे तो तत्काल नीचे दिये गए नंबरों पर फोन करें।
टोल फ्री नंबर : 1070 और 1079
7648861040, 7648861050 7648861060, 7648861080 

SEHORE NEWS- बाढ़ में फंसे 20 मजदूरों बचाए

सीहोर जिले में सीप नदी में अचानक बाढ़ आ गई और (ग्राम साल रोड) स्टॉप डेम का निर्माण कर रहे 20 मजदूर बाढ़ में फंस गए थे। ताजा समाचार मिला है कि मध्य प्रदेश होमगार्ड एवं SDERF टीम द्वारा सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!