भोपाल। अब भोपाल से पटना ,गोरखपुर, कोलकाता, मुंबई जैसे स्थानों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है क्योंकि वंदे भारत ट्रेन अब स्लीपर कोच श्रेणी की भी रहेगी परंतु इसका किराया इसका किराया 30% ज्यादा होगा। GST अतिरिक्त रहेगा।
स्लीपर श्रेणी के कोच वाली वंदे भारत ट्रेन में से 4 से 5 भोपाल रेल मंडल को मिलने की संभावना है। इनके स्टॉपेज मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले 50% तक कम रहेंगे। रेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि सुविधा के बदले में बढ़ा हुआ किराया लेने का कारण कम हॉल्ट व बढ़ी हुई स्पीड है।
स्लीपर श्रेणी में लंबी दूरी की ओवरनाइट यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे एलुमिनियम कोच वाली 200 ट्रेनें लॉन्च करने वाला है। ओवरऑल 26000 करोड खर्च होंगे। इनमें से कुछ ट्रेनों के रैक का उपयोग विभिन्न शहरों में चलाई जाने वाली मेट्रो ट्रेनों के लिए भी करने की बात कही गई है।