भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority Of India) ने "आधार फेस आरडी" नामक एक नए मोबाइल ऐप के माध्यम से एक चेहरा प्रमाणीकरण सुविधा शुरू की है।
#FaceAuthentication
— Aadhaar (@UIDAI) July 12, 2022
Residents are now using the #Aadhaar Face Authentication feature by downloading the #UIDAI #RDApp, which can be used for various #Aadhaar Authentication Apps like #JeevanPraman, #PDS, #Scholarship schemes, #COWIN, #FarmerWelfare schemes.@GoI_MeitY @ceo_uidai pic.twitter.com/c5cZNXEGOz
बताया गया है कि प्रमाणीकरण के लिए, आधार कार्ड धारकों को अब आईरिस और फिंगरप्रिंट स्कैन के लिए नामांकन केंद्र में जाने की आवश्यकता नहीं है। इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आईरिस और फिंगरप्रिंट स्कैन किए जा सकते हैं। जैसा कि नाम से स्पष्ट है। यह मोबाइल एप्लीकेशन आपके मोबाइल में मौजूद कैमरे के माध्यम से आपके चेहरे को स्कैन कर लेती है।
UIDAI द्वारा दी गई डिटेल के अनुसार, आधार फेस आरडी के माध्यम से आधार धारक विभिन्न शासकीय प्रक्रियाओं के लिए फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर सकते हैं:
- जीवन प्रमाण।
- राशन वितरण (पीडीएस)।
- कोविन वैक्सिनेशन ऐप।
- छात्रवृत्ति योजनाएं।
- किसान कल्याण योजनाएं।
इस मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। यहां क्लिक करने पर आप गूगल प्ले स्टोर के उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से Aadhaar Face Rd App Download कर सकते हैं।