भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सीएम कैंडिडेट एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि देश में महँगाई का कारण, मांग की अधिकता होना नहीं है, बल्कि सरकार की तरफ से लादे गए टैक्स हैं। बेहतर होता कि सरकार टैक्स को कम कर आम जनता को महँगाई से राहत देती और बैंक रिण को सस्ता ही रखती।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि रिजर्व बैंक ने महंगाई को कारण बताकर फिर से रेपो रेट बढ़ा दिया। अब रेपो रेट 4.90% हो गया है। इसका सीधा असर बैंकों द्वारा देय ब्याज पर पड़ेगा और अंततः बैंक सारा बोझ आम आदमी के ऊपर डालेंगे, खासकर लोन की ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा।
इससे पहले 21 मई को कमलनाथ ने कहा था कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लिया है लेकिन केन्द्र सरकार की अपील पर प्रदेश की शिवराज सरकार ने अभी तक पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले भारी भरकम वैट में कोई कटौती नही की है। शिवराज सरकार भी जनता को राहत प्रदान करने के लिये तत्काल पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले करो में कमी करे।