छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 3 शासकीय सेवकों को स्थानीय निर्वाचन शाखा छतरपुर में अटैच किया गया। निर्वाचन अधिकारी छतरपुर ने बताया कि 3 शासकीय सेवकों के विरूद्ध चुनाव में आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कार्यालय स्थानीय निर्वाचन छतरपुर में संबद्ध किया गया है।
शिवपूजन शुक्ला, समिति प्रबंधक जिसके संबंध में उसी क्षेत्र से इनके नातेदार जिला पंचायत सदस्य हेतु उम्मीदवार है। शिक्षक गीता पवया छतरपुर जिनके विरूद्ध चुनाव प्रचार संबंधी शिकायत आने पर। रामप्रकाश त्रिपाठी शिक्षक प्रा.मा. सिसोलर में पदस्थ है एवं इनकी पत्नी ग्राम पंचायत खड्डी से सरपंच पद की प्रत्याशी है, नजदीकी ग्राम होने के कारण इनके द्वारा प्रचार प्रसार करने की शिकायत प्राप्त हुई है।
प्राप्त शिकायतों के आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सभी तीनों शासकीय सेवकों को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने एवं चुनाव प्रभावित किये जाने पर कार्यालय स्थानीय निर्वाचन छतरपुर में संबद्ध किया गया है। सभी शासकीय सेवकों को कड़ी हिदायत दी गई है कि आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराएं। उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।