Jayshri Gayatri वालों ने Milk Magic से 50 करोड़ का टैक्स चुराया- BHOPAL NEWS

भोपाल।
jayshri gayatri food products के विभिन्न ठिकानों पर टैक्स चोरी की तलाश कर रही है आयकर विभाग की टीम ने दावा किया है कि कंपनी के संचालकों ने Milk Magic से ₹500000000 का टैक्स चोरी किया है। छानबीन अभी जारी है। 

jayshri gayatri food products- आयकर छापे में क्या-क्या मिला

संचालक मोदी परिवार के शाहपुरा स्थित घर से 10000000 रुपए की ज्वेलरी, जिसका कोई हिसाब नहीं मिला। 
अकाउंटेंट के मोबाइल फोन में 50 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का हिसाब मिला। 
2.25 करोड़ रुपए की नकदी भोपाल और सीहोर स्थित प्रतिष्ठानों में मिली। 
एक दर्जन से अधिक लैपटॉप और कंप्यूटर भी जांच में लिए गए। 

पायल मोदी, किशन मोदी, राजेंद्र प्रसाद मोदी, चंद्रप्रकाश पांडे और अमित कुशवाहा ग्रुप में डायरेक्टर हैं। इनके भोपाल, सीहोर, इंदौर, हाजीपुर (बिहार), दिल्ली, ग्वालियर एवं मंडीदीप ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। मोदी परिवार के स्वामित्व वाली जय श्री गायत्री मिल्क मैजिक ग्रुप के 3 राज्यों के 7 शहरों में फैले 20 से अधिक ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की शुरू की थी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !