JABALPUR REWA- शटल एवं इंटरसिटी में एक्स्ट्रा SC कोच, नेशनल हाईवे की घोषणा एवं भोपाल विमान सेवा प्रारंभ

जबलपुर
। जबलपुर और रीवा के बीच रेल यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ने और डिमांड के चलते रेलवे ने जबलपुर रीवा शटल एवं जबलपुर रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक्स्ट्रा एसी कोच लगाने का फैसला लिया है। यह एक्स्ट्रा एसी कोच दिनांक 5 जून 2022 से लगाए जाएंगे।

जबलपुर-ओरछा नेशनल हाईवे की घोषणा 

केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर से दमोह हीरापुर टीकमगढ़ ओरछा तक राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की स्वीकृति दे दी है। इस हाईवे से ना केवल जबलपुर से ओरछा तक की कनेक्टिविटी मिलेगी बल्कि जबलपुर से सीधे उत्तर प्रदेश कनेक्ट हो जाएगा। कमर्शियल ट्रांसपोर्टेशन के लिए यह नेशनल हाईवे काफी फायदेमंद होगा।

जबलपुर भोपाल विमान सेवा प्रारंभ

जबलपुर। इंदौर के बाद अब भोपाल और ग्वालियर के साथ शहर का हवाई संपर्क स्थापित हो गया है। शनिवार को सुबह 10.15 मिनट पर जबलपुर से भोपाल के लिए विमान ने उड़ान भरी। पहली उड़ान में 20 पैंसेजर भोपाल गए। जबलपुर—भोपाल विमान सेवा का औपचारिक उद्घाटन 31 मई को केंद्रीय नागर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले ही कर चुके थे इसलिए उड़ान को सामान्य रूप से चलाया गया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!