जबलपुर। जबलपुर से मुम्बई जाने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस जल्द ही थ्री एसी इकोनॉमी कोच लेकर चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इसके पुराने रैक को हटाने का निर्णय किया है। नए थ्री एसी इकोनॉमी कोच के रैक से ट्रेन का सफर आरामदायक हो जाएगा। नए कोच में बर्थ की संख्या भी ज्यादा है।
पश्चिम मध्य रेल की जबलपुर-सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस (12187/88) सप्ताह में तीन दिन संचालित होती है। रेलवे बोर्ड ने इस वर्ष इसके पुराने कोच को थ्री एसी इकोनॉमी कोच से बदलने का लक्ष्य रखा है। नए कोच में झटके कम लगेंगे। ये अपेक्षाकृत ज्यादा सुरक्षित भी होंगे।
नए कोच में हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक स्विचगियर को डिब्बे के अंदर से हटा कर ट्रेन के निचले हिस्से में लगाया गया है। इससे कोच में 11 नई सीटों के लिए जगह मिल गई है। ये पैसेंजर फ्रेंडली होंगे। अतिरिक्त सीट को मिलाकर थ्री एसी इकोनॉमी के प्रत्येक कोच में 83 सीटें होगी।