INDORE के संजय शुक्ला- 3 साल में 70 करोड की संपत्ति बढ़ाई, पढ़िए जनसेवा में कैसे हुई करोड़ों की कमाई

Bhopal Samachar
इंदौर।
कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने आज अपने नामांकन फॉर्म के साथ संपत्ति का हिसाब भी दिया। ऐसा ही हिसाब 3 साल पहले 2018 में भी दिया था। तब से लेकर अब तक विधायक संजय शुक्ला की संपत्ति में लगभग ₹700000000 का इजाफा हुआ है। यह वृद्धि संपत्ति में हुई है, कमाई इससे कहीं ज्यादा होगी। यह नोट करने वाली बात है कि कमलनाथ द्वारा घोषित की गई संपत्ति का कुल मूल्य 125 करोड़ रुपए के आसपास है।

विधायक संजय शुक्ला ने 3 साल में 66 करोड़ों से ज्यादा कमाए

नवंबर 2018 में विधानसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म जमा करते समय संजय शुक्ला ने बताया था कि उनके पास 103.71 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति है। 15 जून 2022 को महापौर प्रत्याशी के रूप में जमा कराए गए नामांकन फॉर्म में संजय शुक्ला ने बताया है कि उनकी संपत्ति का मूल्य 170 करोड रुपए है। पिछले 3 सालों में संजय शुक्ला की संपत्ति के मूल्य में ₹660000000 की वृद्धि हुई है। यह ऑडिट का विषय हो सकता है कि पुरानी संपत्ति के मूल्य में वृद्धि हुई है या फिर नई संपत्ति खरीदी गई है। 

संजय शुक्ला इंदौर की करोड़ों की कमाई का राज क्या है 

संजय शुक्ला की संपत्ति के विवरण में उनकी करोड़ों की कमाई का राज में छुपा हुआ है। सबका ध्यान उनके पास मौजूद 9000 नंबर वाली लग्जरी कारों की तरफ जा रहा है लेकिन 6 क्रेन, 8 हाइड्रा क्रेन, 16 ट्रेलर, 8 ट्रक, पांच डंपर, 5 कंटेनर, एक बोलेरो मैक्सी ट्रक, एक जेसीबी एवं पांच ट्रैक्टर ट्रॉली उनकी मोटी कमाई का जरिया है। ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि उन्होंने अपनी पत्नी को मात्र डेढ़ करोड़ रुपए के आभूषण दिलवाए हैं। ज्यादातर पैसा या तो कमाने वाली मशीनों में लगाया गया है या फिर परमानेंट प्रॉपर्टी में। 

संजय शुक्ला इंदौर की स्थाई संपत्ति 2018 में

  • 44 करोड 44 लाख का खेत। 
  • 11000000 की खाली जमीन। 
  • ₹280000000 की कमर्शियल बिल्डिंग। 
  • 14-25 करोड रुपए की रेजिडेंशियल बिल्डिंग।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!