ग्वालियर। नगर निगम चुनाव में महापौर के टिकट के लिए दोनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के बीच तनाव की खबरों को विराम देने और पार्टी कार्यकर्ताओं में एकता का संदेश देने के लिए दोनों नेता आज एक साथ ग्वालियर आए।
महापौर के प्रत्याशी का नाम फाइनल
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पार्टी ने महापौर के प्रत्याशी का नाम फाइनल कर लिया है। आज शाम को या कल सुबह तक पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान, अमित शाह से मिलने दिल्ली गए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया और उसके बाद नरेंद्र सिंह तोमर भी दिल्ली गए थे।
ग्वालियर में भाजपा कोर कमेटी की बैठक
महापौर का टिकट फाइनल करने के लिए ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। होटल तानसेन में आयोजित BJP की संभागीय समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा, यशोधरा राजे, विवेक नारायण शेजवलकर, कमल मखीजानी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, लाल सिंह आर्य, जय भान सिंह पवैया सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।