मम्मी की साड़ी का पल्लू तो बहुत सारे बच्चे चबाते रहते हैं परंतु उससे भूख नहीं मिटती। हम आपको बता रहे हैं कि एक साड़ी ऐसी भी है जिसे पहनकर टूर पर जा सकते हैं और भूख लगने पर खा सकते हैं। यह साड़ी भारत देश में ही बनाई गई है और एक ऐसी लड़की द्वारा बनाई गई है जिसे फैशन डिजाइनिंग और बेकिंग दोनों का शौक था।
यह साड़ी वेफर पेपर से बनाई गई है
इस लड़की का नाम एलिज़ाबेथ जॉर्ज है जो केरल राज्य के कोल्लम शहर की रहने वाली है। पेशे से एक सेल बायोलॉजी रिसर्चर है। उसने मात्र 1 हफ्ते में एक ऐसी साड़ी बनाई जिसे पहन कर कहीं भी जा सकते हैं और यदि भूख लगे तो थोड़ी सी साड़ी काट कर खा भी सकते हैं। यह साड़ी वेफर पेपर से बनाई गई है। वेफर पेपर A4 आकार के होते हैं जैसे फोटोकॉपी वाले कागज होते हैं।
यह साड़ी 20-25 लोगों की भूख मिटा सकती है
इस साड़ी में करीब 100 वेफर पेपर्स का यूज किया गया। जिसके कारण साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर हो गई। यानी की फुल साइज साड़ी बन गई। इस पर ट्रेडिशनल पैटर्न बनाने के लिए गोल्डन पाउडर का इस्तेमाल किया गया। इस साड़ी का वजन लगभग 2 किलो है। यानी कि आप अकेले ही नहीं बल्कि यह साड़ी 20-25 लोगों की भूख मिटा सकती है। इस साड़ी की कीमत ₹30000 है।