MPW और ANM के पदनाम परिवर्तन और जोखिम भत्ते की मांग- MP karmchari news

जबलपुर
। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि डॉ संजय मिश्रा क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें जबलपुर संभाग से भेंट कर संभाग के कोरोना योद्वओं की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि संभाग के MPW और ANM का पदनाम परिवर्तन की मांग शासन स्तर पर वर्षों से लंबित है। 

इसका शीघ्र निराकरण कराकर इनका पदनाम ग्राम स्वास्थ्य संयोजक किया जाये और फील्ड में गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के बीच में स्वय एवं परिवार की जान को जोखिम में डालकर कार्य करना पड़ता है , अतः इन्हें शासन से जोखिम भत्ता शीघ्र प्रदान किया जाये। पैरामेडीकल स्वास्थ्य कर्मचारियों को TA का भुगतान ऑफलाइन किया जाये। 

पैरामेडीकल स्वास्थ्य कर्मचारियों की वेतनविसंगति शीघ्र दूर की जाये। वेतन माह की प्रथम तारीख को कराना सुनिश्चित किया जाये। समयमान वेतनमान एवं जीपीएफ का भुगतान की समयसीमा तय की जाये, जिससे कर्मचारियों को शासन और कार्यालय से होने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े। 

संघ के योगेन्द्र दुबे , अर्वेन्द्र सिंह राजपूत , अवधेश तिवारी अटल उपाध्याय , अमित तिवारी , आशुतोष तिवारी आलोक अग्निहोत्री , ब्रजेश मिश्रा , विजय पाण्डे , सतीश देशमुख शैलेन्द्र दुबे , पंकज जायसवाल टोनी एम्ब्रोस मुकेश मिश्रा , वीरेन्द्र चंदेल , एस पी बाथरे , चूरामन गूजर , संदीप नामदेव , परशुराम तिवारी , नवीन हिवालय , होरीलाल नाथ , रामाराव डोंगरे , निशांक तिवारी , अनिल ठाकुर , रामकृष्ण तिवारी , अमित गौतम , रितुराज गुप्ता , संदीप चौबे , गणेश शुक्ला , तुषरेन्द्र सेंगर , नीरज कौरव , आदि ने डॉ संजय मिश्रा को अपनी समस्याओं से अवगत कराया एवं उनके द्वारा उक्त मांगों के निराकरण के प्रयास का आश्वासन दिया गया। 

डॉ संजय मिश्रा क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें जबलपुर संभाग के जन्मदिवस के अवसर पर संघ के द्वारा उनको पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी गई एवं उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की सतत् बेहतर बनाने हेतु किये जा रहे प्रयास का सराहना की गई। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!