Madhya Pradesh Public Service Commission indore द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की सूचना जारी कर दी गई है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी शुद्धि पत्र क्रमांक 05/10-11/2021 दिनांक 30 मई 2022 के अनुसार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख 19 जून 2022 है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिनांक 10 जून 2022 को एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार केवल ऑफिशियल वेबसाइट से ही अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बताया गया है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा दिनांक 19 जून 2022 को मध्य प्रदेश के सभी जिला एवं संभागीय मुख्यालयों में 2 सत्र में आयोजित की जाएगी। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे सामान्य अध्ययन और दूसरा सत्र दोपहर 2:15 बजे से सामान्य अभिरुचि परीक्षा का होगा।