BHOPAL NEWS- RPF जवान का शव चेतक ब्रिज के पास मिला, ड्यूटी पर थे

NEWS ROOM
भोपाल। 
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज क्षेत्र में RPF जवान का शव मिला। आशंका है कि RPF जवान की ड्यूटी के दौरान ट्रेन से कटकर मौत हो गई। एएसआई जीआरपी हबीबगंज कालिका प्रसाद ने बताया कि सोमवार सुबह भोपाल की तरफ चेतक ब्रिज के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। 

शव डाउन लाइन के पास मिला था। वहां सुबह के समय कई गाड़ी आती-जाती हैं। 52 साल के अमीन चटर्जी ड्यूटी के दौरान बोगियों की सर्चिंग करते हैं। उनकी रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक की ड्यूटी थी। उनका शव आरपीएफ थाने से 500 मीटर दूर चेतक ब्रिज के पास मिला था। 

हादसा होते किसी ने नहीं देखा है, लेकिन बॉडी की हालत को देखते हुए लगता है कि वे ट्रेन की चपेट में आ गए होंगे। वे कोच फैक्ट्री में अपनी पत्नी और 19 साल की बेटी के साथ रहते थे। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!