मैकेनिक पिता मोटर ठीक करते हैं, बेटा कलेक्टर बनकर सिस्टम ठीक करेगा- UPSC TOPPERS STORY

Union Public Service Commission
द्वारा सोमवार को रिजल्ट घोषित किया गया। मध्य प्रदेश के गुना जिले के विशाल धाकड़ ने AIR-39 हासिल करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। विशाल के पिता कमरलाल धाकड़ एक सामान्य मोटर मैकेनिक हैं। इलेक्ट्रिक मोटर बाइंडिंग करते हैं। अब उनका बेटा विशाल धाकड़ कलेक्टर बनकर समाज का सिस्टम ठीक करेगा। 

मोटर बाइंडिंग की दुकान चलाने वाले कमर कमरलाल धाकड़ को खुद नहीं पता था कि वह अपने बेटे का भविष्य मजबूत कर रहे हैं। स्कूल टाइम में विशाल डॉक्टर बनना चाहता था। कक्षा 11 में उसने बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया था। उसकी बड़ी बहन भी डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन MBBS के लिए उसका सिलेक्शन नहीं हुआ। इसके साथ ही विशाल का माइंड सेट में चेंज हो गया। उसने डिसाइड किया कि कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करेगा। 

कक्षा 12 में 92% लाने के बाद भी उसने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री के लिए एडमिशन लिया। मास्टर ऑफ आर्ट्स के एंट्रेंस टेस्ट में उसने टॉप किया। इसका फायदा यह हुआ कि सरकारी हॉस्टल मिल गया। मौका मिला तो UPSC की तैयारी शुरू कर दी। फर्स्ट अटेंप्ट में ऑल इंडिया रैंक 569 थी लेकिन विशाल को पता था कि वह सही दिशा में है। दूसरे प्रयास में 569 से डायरेक्ट 39 पर जंप किया। आज पूरे देश में विशाल धाकड़ की चर्चा हो रही है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!