एक उम्मीदवार को नौकरी के लिए MPPEB भर्ती परीक्षा कराए- हाईकोर्ट का आदेश- NEWS TODAY

जबलपुर
। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि याचिकाकर्ता को नियुक्ति देने के लिए इंग्लिश स्टेनोग्राफर का रिक्त पद खोजा जाए एवं MPPEB द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए। इसके लिए हाईकोर्ट ने शासन को 120 दिन का समय दिया है।

गलत च्वाइस फिलिंग के कारण टॉपर की नियुक्ति नहीं हो पाई थी

याचिकाकर्ता जबलपुर निवासी रश्मि पर्ते की ओर से अधिवक्ता केदारनाथ पोर्ते ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि याचिकाकर्ता ने शासकीय विभागों में स्टेनोग्राफर के पद के लिए 2018 में आवेदन किया था। रश्मि एसटी वर्ग में टापर थी। याचिकाकर्ता की ओर से उसके पिता और पेशे से अधिवक्ता केदारनाथ पोर्ते ने कोर्ट को बताया कि रश्मि ने च्वाइस फिलिंग में पहली च्वाइस लोकायुक्त भरी थी। ज्वाइनिंग के समय जब वह लोकायुक्त पहुंची तो उसे पता चला कि वहां हिंदी स्टेनोग्राफर का पद रिक्त है। याचिकाकर्ता से च्वाइस भरते समय गलती हो गई थी। इसके चलते वह नियुक्ति से वंचित हो गई थी।

सभी पक्षों को सुनने के बाद मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की एकल पीठ में डिसीजन दिया कि नियुक्ति से वंचित प्रतिभाशाली महिला आवेदक के लिए सरकार अपने किसी विभाग में इंग्लिश स्टेनोग्राफर का रिक्त पद खोजे। अनुसूचित जनजाति वर्ग में पद उपलब्ध होने पर व्यावसायिक परीक्षा मंडल आवेदन आमंत्रित करे। यदि याचिकाकर्ता उम्मीदवार से अधिक मेधावी कोई अन्य अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं है तो मामला सरकार को भेजा जाए। इसके बाद सरकार नियमानुसार याचिकाकर्ता को नियुक्ति देने की प्रक्रिया पूरी करे। इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए अधिकतम 120 दिन की मोहलत दी है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!