MP school education- कक्षा 5 एवं 8 की मार्कशीट में त्रुटि सुधार हेतु गाइडलाइन

भोपाल
। राज्य शिक्षा केंद्र ने हाल ही में घोषित किए गए कक्षा पांच एवं कक्षा 8 के रिजल्ट के बाद विद्यार्थियों की मार्कशीट में त्रुटि सुधार के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। बताया है कि प्रोफाइल संबंधी, विषय से संबंधित, मूल्यांकन से संबंधित और प्रोजेक्ट कार्य के नंबर से संबंधित त्रुटि सुधार की प्रक्रिया क्या होगी। 

निर्देशित किया गया है कि सभी शाला प्रमुख एक्सेल शीट पर छात्र की समग्र आईडी के साथ अंग्रेजी भाषा में परिशिष्ट भरकर संकुल केंद्र के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजेंगे। DEO जिले की सभी शालाओं से प्राप्त परिशिष्ट को संकलित करके राज्य शिक्षा केंद्र को भेजेंगे। इस प्रकार राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मार्कशीट में सुधार किया जाएगा। 

धनराजु एस संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा दिनांक 18 मई 2022 को हस्ताक्षर किया गया दस्तावेज क्रमांक 3285 दिनांक 19 मई 2022 की शाम को एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड किया गया। जिसमें लिखा है कि त्रुटि सुधार के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से संकलित दिनांक 19 मई 2022 की दोपहर 12:00 बजे तक भेजें अन्यथा सुधार नहीं करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });