MP NEWS - 3000 नए उद्योगों में 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा

इंदौर।
मध्यप्रदेश में  MSME मंत्रालय एक साल में 37 क्लस्टर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह क्लस्टर अलग-अलग इंडस्ट्री सेक्टर के होंगे। जिसमें लगभग 10283.35 करोड़ की पूंजी का निवेश होगा। 22 जिलों में सरकार द्वारा लॉन्च किए जा रहे इन 37 क्लस्टर में 3 हजार उद्योग स्थापित होंगे। जिससे मप्र में लगभग 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

MSME मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 4 क्लस्टर ने काम शुरू कर दिया है। अगले 3 महीनों में 15 क्लस्टर और काम शुरू कर देंगे। यह पहली बार है जब प्रदेश के 22 जिलों के औद्योगिक विकास और रोजगार के लिए एक साल में 37 क्लस्टर लॉन्च होंगे। इंदौर रीजन में 6 क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे। सकलेचा ने बताया कि इन क्लस्टर में 3 हजार नए उद्योग स्थापित होंगे। इसमें 2 लाख लोगों रोजगार मिलेगा।

इंदौर के पास उज्जैन में इंजीनियरिंग और प्लास्टिक क्लस्टर बनेंगे, जहां पर 10 उद्योग स्थापित होंगे। जिससे 42 करोड़ रुपए का निवेश के साथ 200 लोगों को रोजगार मिलेगा। बुरहानपुर में 2 टैक्सटाइल क्लस्टर में 355 उद्योग लगेंगे। यहां 900 करोड़ का निवेश और 11 हजार 600 को रोजगार मिलेगा। खंडवा में एक ग्रीन क्लस्टर बनेगा जहां 35 करोड़ निवेश होंगे। 8 जिलों में फूड प्रोसेसिंग क्लस्टर बनेंगे, जिसमें 205.20 करोड़ का निवेश होगा। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!