भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आ रही ध्वज यात्रा को प्रशासन ने राजधानी के बाॅर्डर पर प्रशासन ने रोक दिया। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर ध्वज यात्रा विदिशा से भोपाल आ रही थी। गुरूवार को मुख्यमंत्री को ध्वज सौंपने का प्लान था लेकिन पुलिस ने शिक्षकों को सीमा पर ही रोक लिया।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रांताध्यक्ष भरत पटेल का कहना है कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग के संबंध में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों से अनुरोध कर चुके हैं इसके बावजूद भी अधिकारियों की मनमानी से आज तक इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। जब तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं होगा हम शांत बैठने वाले नही हैं।
1 मई से विदिशा के बाढ़ वाले गणपति मंदिर से पुरानी पेंशन बहाली ध्वज यात्रा शुरू हुई है लगातार चौथे दिन भी 45 डिग्री तापमान के बीच धूप में पैदल ध्वज यात्रा जारी है। 5 मई को हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना ध्वज सौंपेंगे। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.