JABALPUR NEWS- पुलिस भर्ती के लिए दौड़े युवक की मौत, सिवनी से आया था नरेंद्र कुमार गौतम

Bhopal Samachar
जबलपुर।
मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए लड़के-लड़कियां जान का जोखिम तक ले रहे हैं। मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती के फिजिकल टेस्ट में दौड़े सिवनी जिले के एक युवक की मौत हो गई। यहां उल्लेख अनिवार्य है कि भरी गर्मी में जबकि मौसम विभाग ने घर से बाहर निकलने की मनाही की है, पुलिस डिपार्टमेंट का फिजिकल टेस्ट हो रहा है।

रांझी TI के मुताबिक SAF में चल रही आरक्षक शारीरिक परीक्षा का आज तीसरा दिन है। सिवनी के खेड़ा निवासी नरेंद्र कुमार गौतम (22) की 800 मीटर की दौड़ के बाद तबीयत खराब हो गई। वह दौड़ के बाद लेट गया था। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। पहले रांझी अस्पताल और वहां से रेफर करने पर विक्टोरिया, फिर जबलपुर हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसकी हालत इतनी गंभीर थी कि उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने बताया कि नरेंद्र कुमार गौतम के पिता शंकरलाल गौतम पूरे समय उसके साथ थे। 

एक उम्मीदवार नरेंद्र कुमार ने बताया कि जबलपुर 6th बटालियन SAF मे पुलिस का physical हो रहा है जिसमे वहाँ कि टीम ने 10/05/2022 को दोपहर 01:00pm  tak running करवाया। इसके कारण कई अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो गई। उम्मीदवारों ने अपील की है कि फिजिकल टेस्ट सुबह के समय लिया जाए।

परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों के लिए सुविधाएं होनी चाहिए 

जब मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया तब फिजिकल टेस्ट स्थगित किए जाने चाहिए लेकिन यदि किसी भी प्रकार का खेल या फिजिकल एक्टिविटीज आवश्यक और अनिवार्य होते हैं तो ऐसी स्थिति में परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों के लिए पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए। 

  • उम्मीदवारों को छांव में बिठाए जाना चाहिए। 
  • उम्मीदवारों के लिए पर्याप्त शीतल पेयजल उपलब्ध होना चाहिए। 
  • डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए इंतजाम होने चाहिए। 
  • परीक्षा केंद्र पर फर्स्ट एड बॉक्स होना चाहिए।
  • परीक्षा केंद्र पर सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस होनी चाहिए। 
  • परीक्षा केंद्र पर डॉक्टर एवं नर्स होना चाहिए। 
  • यदि किसी उम्मीदवार की तबीयत खराब होती है तो उसे अगला मौका दिया जाना चाहिए।
जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!