मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सुखी सेवनिया थाने में पदस्थ 2 पुलिस कर्मचारी सुरेंद्र जादौन और दीपक चतुर्वेदी में भदभदा पुल पर लड़ाई हो गई। दोनों ने एक दूसरे की मारपीट की और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।
पुलिस कर्मचारी सुरेंद्र जादौन एवं दीपक चतुर्वेदी ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में मारपीट एवं गाड़ी तोड़ने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने हेतु शिकायत की है। दोनों के बीच लड़ाई क्यों हुई, इसका पता FIR दर्ज होने के बाद ही चलेगा परंतु कहा जा रहा है कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे को पसंद नहीं करते थे।
कहा तो यह भी जा रहा है कि लड़ाई के समय दोनों पुलिस कर्मचारी अथवा दोनों में से कोई एक नशे की हालत में था और दोनों एक दूसरे को देख लेने के लिए ही भदभदा पुल पर आए थे।