12वीं के बाद स्टूडेंट्स का पूरा फोकस डिग्री कोर्स पर होना चाहिए, क्योंकि ग्रेजुएशन के 3 साल ही उनका फ्यूचर डिसाइड करते हैं लेकिन कई स्टूडेंट्स के साथ कुछ प्रॉब्लम होती हैं या फिर उनका फ्यूचर डिसाइड रहता है। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए जॉब ओरिएंटेड कोर्स संचालित किए जाते हैं। यह लगभग सभी यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित किए जाते हैं और डिग्री कोर्स के साथ किए जा सकते हैं।
JOB ओरिएंटेड कोर्स कौन से होते हैं
ऑफिस मैनेजमेंट,
कम्युनिकेशन स्किल,
बेसिक कम्प्युटर,
लैग्वेज स्किल,
बिजनेस एनालिटिकल,
और इनके अलावा 120 कोर्स
जॉब ओरिएंटेड कोर्स ओपन डिस्टेंस लर्निंग से भी कर सकते हैं
मध्य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी- यहां 40 डिस्टेंस कोर्स संचालित हैं। यूजी के लिए डिप्लोमा कोर्स टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट 1 से 3 साल, हैरिटेज मैनेजमेंट 1 से 3 साल, कंपनी सेक्रेटरी-शिप 1 से 3 साल, डिजास्टर मैनेजमेंट 1 से 3 साल व डायटेटिक्स और चिकित्सा पोषण प्रमुख है। पीजी डिप्लोमा हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट 1 से 3 वर्ष शामिल है।
मध्य प्रदेश का हिंदी विश्वविद्यालय
यहां 12वीं पास के लिए 3 से 12 माह तक के 11 कोर्स हैं। इनमें योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा 1 वर्ष, योग शिक्षक प्रशिक्षण 3 व 6 माह, पंचकर्म टेक्नीशियन 1 वर्ष, पंचकर्म 6 व 3 माह, पर्यटन प्रबंधन एवं तीर्थाटन 1 वर्ष, जैविक कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रबंधन 1 वर्ष, वेब डिजाइनिंग 6 माह, 3डी एनिमेशन 6 माह आदि शामिल है।
IGNOU - The People's University
यहां से कोर्स ओपन डिस्टेंस लर्निंग सिस्टम के तहत किए जा सकते हैं। इनमें 6 माह के सर्टिफिकेट कोर्स लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, मेटरनल एंड चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, सर्टिफिकेट इन मोबाइल एप्लीकेशन डवलपमेंट, सर्टिफिकेट इन न्यूट्रीशन एंड चाइल्ड, सर्टिफिकेट इन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन टूरिज्म स्टडीज, सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन लेबोरेटरी टेक्नीक, सर्टिफिकेट कम्युनिटी हेल्थ प्रमुख रूप से पसंद किए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.