MP IAS TRANSFER LIST- मध्य प्रदेश आईएएस अफसरों की तबादला सूची - Bureaucracy News

मध्य प्रदेश
राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 5 अधिकारियों की नवीन पद-स्थापना की है। अपर मुख्य सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विकास श्री अजीत केसरी को वर्तमान दायित्व के साथ महानिदेशक आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के पद पर पद-स्थापना की है। श्री केसरी के महानिदेशक आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी उक्त पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।

अपर मुख्य सचिव जल-संसाधन एवं परिवहन (अतिरिक्त प्रभार) श्री एस.एन. मिश्रा को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ उपाध्यक्ष नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं अपर मुख्य सचिव नर्मदा घाटी विकास एवं प्रबंध संचालक नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कम्पनी लिमिटेड एवं वि.क.अ.-सह-सदस्य (पुनर्वास) नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण का दायित्व सौंपा है।

श्री मलय श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ अध्यक्ष प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड का दायित्व सौंपा है।

श्री विनोद कुमार अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन तथा विधिक एवं सतर्कता प्रकोष्ठ तथा अपर मुख्य सचिव (समन्वय) मुख्य सचिव कार्यालय को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ अपर मुख्य सचिव संसदीय कार्य का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है।

श्री आशीष कुमार अपर सचिव गृह विभाग तथा कार्यपालन संचालक आपदा प्रबंधन संस्थान (अतिरिक्त प्रभार) को अपर सचिव जल-संसाधन विभाग तथा नर्मदा घाटी विकास पदस्थ किया गया है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!