सिहोरा/ जबलपुर। प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को जनता के गुस्से की आग से बचाने के लिए सिहोरा में फायर बिग्रेड द्वारा वाटर सप्लाई किया जा रहा है। हालात बेहद नाजुक है। 18 वार्डों में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। मौसम के साथ-साथ जनता का पारा भी बढ़ता जा रहा है।
शहर के 90% हिस्से को जिस फिल्ट्रेशन प्लांट खितौला से जलापूर्ति होती है वहां के हिरन नदी घाट में अभी भी बरगी दाएं तट से छोड़ा गया पानी नहीं पहुंचा है। सिहोरा नगर के झंडा बाजार, काल भैरव चौक, गोरी तिराहा, मनसकरा, ज्वालामुखी क्षेत्र सैयद बाबा की टोरिया, लख राम मोहल्ला, टंकी मोहल्ला सहित ऊपरी बसाहट के वार्डों में अभी भी पानी नहीं पहुंचने के कारण लोग इस गर्मी के मौसम में परेशान हो रहे हैं।
शनिवार को बड़े आंदोलन की तैयारी
जल संकट को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को 24 घंटे के अंदर समस्या के निदान को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी थी लेकिन अभी भी जल संकट बरकरार है। शनिवार को कांग्रेस पार्टी जल संकट को लेकर नगर पालिका और एसडीएम कार्यालय का घेराव करने की तैयारी में है। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें